शिक्षा

BSEB Class 10th Compartmental Results 2019 जारी, यहां से करें डाउनलोड

Bihar Class 10th compartmental Results 2019

May 31, 2019 / 05:19 pm

Deovrat Singh

Bihar Class 10th compartmental Results 2019

BSEB Result 2019 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा में 48,648 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। शिक्षा राज्यमंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा द्वारा बोर्ड कार्यालय में परिणाम जारी किया गया। पास प्रतिशत 73.67% रहा है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल 66,038 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 14 मई से 17 मई तक आयोजित विशेष परीक्षा में 1,487 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। विशेष परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्रों को सभी पेपरों में बैठना होगा क्योंकि वे भुगतान न करने के कारण अपनी वार्षिक परीक्षा देने में असफल रहे थे। कंपार्टमेंटल परीक्षा में, छात्रों को अधिकतम दो विषयों में उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Class 10th compartmental Results 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 72.29% और विशेष परीक्षा में 60.86% दर्ज किया गया। कुल 757 छात्र प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए, 9,932 को द्वितीय श्रेणी और 35,421 को कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा में तृतीय श्रेणी मिला। 2018 में कक्षा X परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 26.53% था। लड़कियां 46.54% पास प्रतिशत के साथ लड़कों से आगे हैं और लड़कों का पास प्रतिशत 27.12% है।

आपको बता दें कि इस साल, 16,60,609 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें से 16,35,070 और 13,20,036 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बिहार बोर्ड की परीक्षा में कुल 683990 लड़के और 636096 लड़कियां पास हुईं, जिसका परिणाम मार्च में घोषित किया गया। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Education News / BSEB Class 10th Compartmental Results 2019 जारी, यहां से करें डाउनलोड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.