शिक्षा

Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Young Professionals Scheme visa : Young Professionals Scheme visa के तहत हर साल 3000 युवाओं को United Kingdom भेजा जाता है। इसके लिए साल में दो बार…

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 03:54 pm

Anurag Animesh

Young Professionals Scheme visa : UK(United Kingdom) में काम करने, बिज़नेस, घूमने या फिर UK का अनुभव लेने के लिए अगर कोई युवा UK जाने का मन बना रहा है तो उन सब युवाओं के लिए खुशखबरी है। India और Uk की सरकार ने मिलकर यह तय किया है कि वैसे युवा जो UK में जाकर कुछ करना चाहते हैं, उनको Young Professionals Scheme visa के माध्यम से भेजा जाएगा। हर साल 3000 युवा को इस Scheme visa का फायदा मिलेगा। 2 साल के लिए युवा यूके में रहकर अपना कोई काम कर सकते हैं। लेकिन इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए कुछ जरुरी शर्तें भी रखी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- CTET 2024 : सीटेट फॉर्म में करना चाहते हैं कोई अपडेट तो आज से ऐसे कर सकते हैं गलती सुधार, जाने लें प्रोसेस

Young Professionals Scheme visa : कौन कर सकता है अप्लाई


Young Professionals Scheme visa के लिए अप्लाई करने के इच्छुक युवाओं के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यह सबसे जरुरी योग्यताओं में से एक है। इसके अलावा अप्लाई करने वाले युवा का भारतीय नागरिक(Indian Citizen) होना अनिवार्य है। साथ ही अगर आपका चयन इस स्कीम के अन्तर्गत होता है तो आपके पास 2,60,000 रुपये की सेविंग होनी चाहिए। साथ ही यह शर्त भी रखा गया है कि चयनित युवा पर 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा आश्रित नहीं होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- Madarsa Board News : इस राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, मदरसा बोर्ड ने कहा, हम…

Young Professionals Scheme visa : कैसे कर सकते हैं अप्लाई


Young Professionals Scheme visa के तहत हर साल 3000 युवाओं को United Kingdom भेजा जाता है। इसके लिए साल में दो बार बैलट(Ballot) सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। फरवरी और जुलाई महीने में इस बैलट को खोला जाता है। आवेदन करने के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय मिलता है। जो भी इच्छुक युवा हैं, उन्हें सबसे पहले Young Professionals Scheme visa इस वेबसाइट पर चेक करना होगा कि कब इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- UP DElEd 2024 : यूपी डीएलएड में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, बनना है शिक्षक तो जल्दी ऐसे कर दें रजिस्ट्रेशन

Visa अप्लाई करने के लिए दिया जाएगा 90 दिन का समय


आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद युवाओं को इसमें अप्लाई करना होगा। जितने भी युवा इस बैलट में अप्लाई करेंगे, उनमें से 3000 युवाओं को लकी ड्रा के माध्यम से चुना जाएगा। जितने भी उम्मीदवार इस लकी ड्रा के माध्यम से चुने जाते हैं, उनको Visa अप्लाई करने और सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा। जिसके भीतर उन्हें अपना पूरा प्रोसेस पूरा करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Delhi Metro Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के दिल्ली मेट्रो में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ये डिग्री

Young Professionals Scheme visa : कौन नहीं कर सकता है अप्लाई?


Young Professionals Scheme visa के तहत कोई भी युवा जो जिनमें जरुरी योग्यता है, वो अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई युवा Youth Mobility Scheme Visa के अन्तर्गत पहले से UK में रह रहे हैं तो वैसे युवा इस स्कीम के लिए योग्य नहीं है। इसके अलावा और किसी तरह के Visa पर अगर कोई युवा पहले से रह रहा है तो वो अप्लाई कर सकता है। बस Youth Mobility Scheme Visa के लाभार्थी इस स्कीम के पात्र नहीं होंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- SSC CGL Result 2024 : क्या इस महीने जारी हो सकते हैं एसएससी सीजीएल के परिणाम? ऐसे डाउनलोड होगा रिजल्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.