दिल्ली एम्स में MBBS कोर्स की फीस कितनी है?
टॉप करने वालों की पहली पसंद एम्स, दिल्ली होती है। यहां MBBS की कुल 132 सीटें हैं। इनमें से 55 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए, 18 सीटें एससी श्रेणी के लिए, 9 सीटें एसटी के लिए, 32 सीटें ओबीसी के लिए, 11 सीटें सामान्य ईडब्ल्यूएस के लिए और 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। यहां एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) की एक साल की फीस 1648 रुपये है। यह भी पढ़ें
कैसे मिलता है देश के Top Pharmacy College में दाखिला? देनी होगी ये परीक्षा
उत्तर प्रदेश में हैं दो एम्स (AIIMS In India)
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां दो एम्स हैं, पहला रायबरेली और दूसरा गोरखपुर। एम्स रायबरेली में करीब 100 और एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। गोरखपुर स्थित एम्स की एक साल की फीस करीब 6100 रुपये है। अधिक जानकारी इन कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यह भी पढ़ें