शिक्षा

छात्रावास कर्मचारियों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

संघ के जिला अध्यक्ष भीमशेट्टी येमपल्ली ने रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से मानदेय को संशोधित कर 31,000 रुपए प्रति माह करने तथा बर्खास्त किए गए श्रमिकों को बहाल करने का आग्रह किया।

बैंगलोरOct 14, 2024 / 06:54 pm

Nikhil Kumar

– वेतन संशोधन, बर्खास्त श्रमिकों की बहाली की मांग

कर्नाटक राज्य सरकारी छात्रावास मट्टू वसति शाला होरागुट्टीगे नौकर संघ के सदस्य बुधवार को कलबुर्गी में क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर वेतन में संशोधन तथा सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए श्रमिकों की बहाली की मांग करेंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष भीमशेट्टी येमपल्ली ने रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से मानदेय को संशोधित कर 31,000 रुपए प्रति माह करने तथा बर्खास्त किए गए श्रमिकों को बहाल करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रावासों में खाना पकाने के लिए रसोइयों की जगह स्वचालित उपकरण लगा दिए हैं। राज्य भर के छात्रावासों में काम करने वाले करीब 3,000 रसोइयों को काम से हटा दिया गया है। बेंगलूरु, अन्य जिला मुख्यालयों, तालुक मुख्यालयों और गांवों में स्थित छात्रावासों को चार क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है और छात्रावास कर्मचारियों को क्रमश: 18,500 रुपए, 16,500 रुपए, 14,500 रुपए और 13,500 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
सरकार काम से हटाए गए रसोइयों को बहाल करे और राज्य भर के सभी रसोइयों को 31,000 रुपए प्रति माह का एक समान मानदेय भी प्रदान करे।

Hindi News / Education News / छात्रावास कर्मचारियों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.