शिक्षा

Honey Singh Education : दिल्ली के इस स्कूल और कॉलेज से हनी सिंह ने की है पढ़ाई, Bsc(IT) कोर्स चुनने की थी चिलचस्प कहानी

Honey Singh Education : कई सालों से लाइमलाइट से गायब Honey Singh खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। दरअसल, हनी सिंह की “Glory” नाम की नई एल्बम आई है। जिसके प्रमोशन के लिए मशहूर रैपर कई इवेंट में जा रहे हैं। साथ ही…

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 05:19 pm

Anurag Animesh

युवाओं के दिल के धड़कन और मशहूर रैपर Honey Singh आजकल फिर से चर्चा में बने हुए हैं। कई सालों से लाइमलाइट से गायब Honey Singh खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, हनी सिंह की “Glory” नाम की नई एल्बम आई है। जिसके प्रमोशन के लिए मशहूर रैपर कई इवेंट में जा रहे हैं। साथ ही कई बड़े मीडिया एजेंसियों से इंटरव्यू में बातचीत कर रहे हैं। प्रमोशन के सिलसिले में एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए Honey Singh ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद करते हुए कई राज खोले हैं।

Honey Singh Education

हनी सिंह ने दिल्ली से की है पढ़ाई


इंटरव्यू में बोलते हुए हनी सिंह ने बताया कि वो दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। हनी ने आगे बताया कि वो स्कूल में तबला बजाया करते थे। शुरू से उन्हें तबला बजाने का शौक था। हनी स्कूल में होने वाले कई समारोह में तबला बजाते थे। उन्हें स्कूल में तबला बजाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता था।
यह खबर भी पढ़ें :- Top 5 Boarding School In india : इनकी फीस जान चौंक जाएंगे आप, संजय दत्त सहित कई बड़े चेहरों ने की है पढ़ाई

कंप्यूटर की लालच में ग्रेजुएशन में लिया था Bsc(IT)


इसी इंटरव्यू उन्होंने अपने ग्रेजुएशन का एक किस्सा भी साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया, “मैंने ग्रेजुएशन में सिर्फ इसलिए Bsc(IT) कोर्स को चुना क्योंकि मुझे कंप्यूटर चाहिए था। Bsc(IT) लेने पर मुझे कंप्यूटर मिलता और मैं उस पर अपने गाने बना सकूं।” उन्होंने आगे कहा कि कंप्यूटर लेने के बाद मैं दिनभर उस पर गाने बनाता रहता था। Honey Singh ने दिल्ली के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से Bsc(IT) में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। इंटरव्यू में रैपर हनी सिंह ने बताया कि वो कंप्यूटर पर अपने पापा के लिए भी डॉक्यूमेंट टाइप कर देते थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Honey Singh Education : दिल्ली के इस स्कूल और कॉलेज से हनी सिंह ने की है पढ़ाई, Bsc(IT) कोर्स चुनने की थी चिलचस्प कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.