कुलपति ने बताया कि दो वर्षीय स्नातकोत्ततर पाठ्यक्रमों एमए-जेएमसी (प्रिंट मीडिया), एमए-जेएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए-जेएमसी (मीडिया ऑर्गनाइजेशन, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस) एमए-जेएमसी (न्यू मीडिया) और एमए-जेएमसी (डेवलपमेंट स्टडीज एंड सोशल वर्क) में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। वहीं, मीडिया अध्ययन विभाग और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अंतर्गत पीएचडी में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
इस सत्र से विभिन्न विभागों में छह माह के डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित हैं। इनमें व्यावहारिक हिंदी डिप्लोमा, डिप्लोमा इन फंक्शनल इंग्लिश, डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी और डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन शामिल हैं।
महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में रखा गया है। बीए-जेएमसी, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीधे वरीयता सूची के आधार पर होंगे। जबकि, पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।