शिक्षा

Hindi Diwas: हिंदी दिवस के मौके पर देखें ये कोट्स, स्कूल हो या कॉलेज….भाषण देने में काम आएंगे

Hindi Diwas: भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर ये कोट्स खूब चलते हैं-

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 02:42 pm

Shambhavi Shivani

हिंदी दिवस के मौके पर देखें ये कोट्स, स्कूल हो या कॉलेज….भाषण देने में काम आएंगे 
Hindi Diwas: भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल व कॉलेज में छुट्टी तो नहीं होती है लेकिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो हिंदी दिवस के मौके पर स्पीच या कोट्स खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां बताए गए भाषण व कोट्स की मदद से आप न सिर्फ तालियां बटोरेंगे बल्कि स्टार ऑफ द कार्यक्रम बन जाएंगे। 
हर शब्द में मिठास है इसकी,

संस्कृति की यह परछाई है।

भारत की मिट्टी से जन्मी,

यह भाषा सबको भाई है।

यह भी पढ़ें

NEET UG के दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट आज, जानिए आगे का प्रोसेस 

हिंदी है हमारी आन, बान, और शान,

इससे जुड़ी है देश की पहचान।
यह भी पढ़ें- पिता ने लोन लेकर पढ़ाया, लाखों की नौकरी छोड़ बेटे ने रख दी ये मांग, आज घर वाले करते हैं तारीफ

हिंदी दिवस पर ये प्रण करो,

इस भाषा का हम मान बढ़ाएं,

हर दिल में हो हिंदी का सम्मान,

दुनिया में इसे ऊंचाई दिलाएं।

क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस? 

हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 के दिन संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में मान्यता दी थी। यह दिन भारत के लिए बेहद अहम है। ऐसे में हर साल इस तारीख पर हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी को न सिर्फ भारत की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है बल्कि इसे सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक माना जाता है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Hindi Diwas: हिंदी दिवस के मौके पर देखें ये कोट्स, स्कूल हो या कॉलेज….भाषण देने में काम आएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.