यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2021 : सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानिए कब और कहां करें आवेदन
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल भी खाली हो रहे हैं। छात्र यहां पर रुक कर अब पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। एचबीटीयू के कुलसचिव प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह के अनुसार शासनादेश के आधार पर यूनिवर्सिटी की सभी परक्षाओं को फिलहाल टाला गया है। 15 मई के बाद कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा को लेकर तुरंत प्रभाव से यह कदम उठाए गए हैं। यह भी पढ़ें
PNB Sweeper Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक में स्वीपर के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, आज ही करें अप्लाई |
इसी तरह देश की जानमानी यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JME) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने को वाली कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें
DRDO Apprentice Recruitment 2021: अपरेंटिस के पदों पर 10वीं और ITI पास करें अप्लाई, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
जामिया से मिली सूचना के अनुसार, कोरोना वायरस की मौजूद स्थिति के कारण छात्रों के हित में ये फैसला लिया गया है। ऐसे में वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले जेएमआई स्कूलों के 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों (Private/Regular) की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। कुछ दिनों पहले सीबीएसई और अन्य बोर्ड ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद किया जा रहा है। संक्रमण के मामले न बढ़ें इसके लिए परीक्षाओं को टालने का प्रयास किया जा रहा है।
Web Title: HBTU kanpur postpond all the exam till 15 may