हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा (Haryana Board open school exams) में 16 हजार 915 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 2 हजार 862 बच्चे पास हुए हैं, जबकि 14 हजार 053 को फिर से परीक्षा देनी होगी। 17 जुलाई, 2020 को परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) द्वारा यह डाटा जारी किया गया है।
HBSE HOS Exam 2020 : इतना रहा पास प्रतिशत
कुल 5 हजार 369 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 829 लड़कियां ओपन स्कूल परीक्षा में पास हुई हैं। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 15.44 रहा। ग्रामीण क्षेत्रों का पास प्रतिशत 18.27 रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों के महज 13.23 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए।
HBSE HOS Result 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर Secondary (HOS) Examination Result March 2020 (17th July, 2020) लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और फिर कैपचा कोड डालना होगा
-सबमिट बटन दबाने के बाद स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें