शिक्षा

25 स्टूडेंट्स से कम संख्या वाले 96 सरकारी प्राइमरी स्कूल होंगे बंद

हरियाणा में 25 स्टूडेंट्स की संख्या से कम वाले 96 सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद हो जाएंगे। इनमें पढ़ रहे ये बच्चे एक किलोमीटर के दायरे में दूसरे स्कूल में एडजस्ट कर दिए जाएंगे।

May 30, 2019 / 03:42 pm

जमील खान

Haryana Govt Schools

हरियाणा में 25 स्टूडेंट्स की संख्या से कम वाले 96 सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद हो जाएंगे। इनमें पढ़ रहे ये बच्चे एक किलोमीटर के दायरे में दूसरे स्कूल में एडजस्ट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा इन स्कूलों में काम कर रहे टीचरों और स्टाफ को भी आसपास के स्कूल में एडजस्ट कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में इस मामले में रैशनलाइजेशन किया जाएगा और ऐसे टीचरों को सरकार की स्थानांतरण पॉलिसी के तहत आना होगा।

कश्मीर : 4 नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित

साथ ही बंद होने वाले स्कूल की चल संपत्ति भी उस स्कूल को सौंप दी जाएगी जहां स्टाफ व टीचर व छात्र एडजस्ट किए जाने हैं। राज्य के एलीमेंट्री एजूकेशन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी इलाके में दो स्कूल बंद होने हैं तो ऐसी सूरत में यह देखना होगा कि किस स्कूल की इमारत इस्तेमाल करने लायक है।

 

Hindi News / Education News / 25 स्टूडेंट्स से कम संख्या वाले 96 सरकारी प्राइमरी स्कूल होंगे बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.