साथ ही बंद होने वाले स्कूल की चल संपत्ति भी उस स्कूल को सौंप दी जाएगी जहां स्टाफ व टीचर व छात्र एडजस्ट किए जाने हैं। राज्य के एलीमेंट्री एजूकेशन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी इलाके में दो स्कूल बंद होने हैं तो ऐसी सूरत में यह देखना होगा कि किस स्कूल की इमारत इस्तेमाल करने लायक है।