शिक्षा

Haryana HTET 2024 Postponed: हरियाणा टीईटी परीक्षा हुआ स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा

Haryana HTET Exam: इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना तय था। इस परीक्षा में लेवल 3 की परीक्षा 7…

चण्डीगढ़ हरियाणाNov 27, 2024 / 03:50 pm

Anurag Animesh

Haryana HTET 2024 Postponed

Haryana HTET Exam: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा(Haryana HTET) को लेकर जरुरी खबर सामने आई है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा को स्थगित करने के लिए हरिणाणा शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। Haryana HTET 2024 Exam 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अगली परीक्षा तारीख को लेकर कोई भी नोटिस अभी जारी नहीं किया गया है।
EXPLAINER: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है Constitution Day? इन महान शख्सियतों ने मिलकर बनाया था देश का संविधान

Haryana HTET 2024 Postponed: यह था परीक्षा का शेड्यूल


इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना तय था। इस परीक्षा में लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को हर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होना था। वहीं लेवल 2 की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होना तय था। साथ ही लेवल 1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होना था।
यह खबर भी पढ़ें:- Success Story: बिहार के आंगनबाड़ी सेविका के बेटे उज्ज्वल कुमार ने BPSC में मारी बाजी, इंजीनियरिंग छोड़ इस IPS अधिकारी से लिया प्रेरणा

Haryana HTET 2024: यह है परीक्षा का पैटर्न


Haryana HTET Exam में बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवालों का अंक 1 नंबर होगा। इन सवालों के जवाब के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें से किसी एक को परीक्षार्थी को चुनना होगा। इस परीक्षा में Negative Marking नहीं दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन कुल 3 लेवल में किया जाएगा। जिसमें प्राइमरी,टीजीटी और पीजीटी शामिल है।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: अब हाइब्रिड मोड में चलेंगी दिल्ली एनसीआर की स्कूलें, खराब वायु प्रदुषण के कारण लिया गया फैसला

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Haryana HTET 2024 Postponed: हरियाणा टीईटी परीक्षा हुआ स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.