जुलाना खंड में 11 स्कूल अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। जिनमें से एसआरएम लाईनपार, एसडी शादीपुर, सनराईज स्कूल अनूपगढ़ और कल्पना चावला स्कूल ढिगाना अब तक ज्यों के त्यों चल रहे हैं। स्कूल संचालकों को कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन स्कूल संचालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों के संचालकों को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेताया है कि अगर 5 दिन तक स्कूल बंद नही किए तो उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर करवाई जाएगी।
जुलाना खंड के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कपूर ने बताया कि शॉप स्कूलों को कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन बार बार कहने पर भी स्कूल संचालक नही मान रहे हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अगर काई संचालक नही मानता है तो पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर कटवा दी जाएगी।