जांच के लिए टीम का किया गया था गठन
जगबीर सिंह ने बताया किफर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की जांच के लिए टीम का गठन किया गया, जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में भेजी गई। इसके साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल सहित अन्य इलाकों में ई-मेल के जरिए फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का पता लगाया गया।
इतने विद्यार्थी हुए शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी (BSEH) की कक्षा 12वीं में लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं।