अमरीकी न्याय विभाग ने अप्रैल में कहा था कि इस मामले में विभाग का पूरा ध्यान है और उन्होंने न्यायाधीश से प्रवेश के आंकड़े सार्वजनिक करने का आग्रह भी किया। इसके जवाब में हार्वर्ड ने कहा कि उसने एडमिशन प्रोसेस की जांच के लिए पहले ही सरकार को जानकारी दे दी है। छात्रों के वकीलों ने दावा किया कि आंकड़ों में एशियाई-अमरीकी छात्रों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर भेदभाव सामने आया है।
हार्वर्ड के मुताबिक यहां किसी भी समूह से भेदभाव नहीं किया जाता है। आंकड़े बताते हैं कि एशियाई-अमरीकी छात्रों के प्रवेश की दर पिछले दशक में 29 प्रतिशत बढ़ी है। हार्वर्ड में इस साल स्वीकृत कुल प्रवेशों की लिस्ट इस प्रकार हैं-
महिलाएं छात्र – 50.1
एशियाई-अमरीकी छात्र – 22.7
अफ्रीकी-अमरीकी छात्र – 15.5
लैटिन आवेदक छात्र – 12.2
मूल अमरीकी छात्र – 02
महिलाएं छात्र – 50.1
एशियाई-अमरीकी छात्र – 22.7
अफ्रीकी-अमरीकी छात्र – 15.5
लैटिन आवेदक छात्र – 12.2
मूल अमरीकी छात्र – 02