शिक्षा

गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचस अपग्रेड किए

एडटेक प्लेटफॉर्म-गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नई विशेषताएं जोड़कर वर्तमान फीचर्स को अपग्रेड कर दिया है।

Jul 31, 2018 / 06:07 pm

कमल राजपूत

गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचस अपग्रेड किए

एडटेक प्लेटफॉर्म-गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नई विशेषताएं जोड़कर वर्तमान फीचर्स को अपग्रेड कर दिया है। इस नई स्टार्टअप कम्पनी ने मंगलवार को इसकी जानदारी दी। अब यह प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों तथा ट्यूटर्स के लिए और ज्यादा आसान एवं सुविधाजनक हो गया है। गुरुक्यू भारत का सर्वोच्च डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ट्यूटर्स एवं विद्यार्थियों को जोड़ता है। इसका उद्देश्य एकल, सरल एवं सामंजस्यपूर्ण एडटेक प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है, जो ऑफलाईन एवं ऑनलाईन ट्यूटर प्रदान करे।
गुरुक्यू वी 2.0 कई तरह के नए आकर्षणों से युक्त है। इसमें ट्यूटर्स की पांच स्तरीय जांच प्रक्रिया शामिल है। साथ ही कस्टमाईज्ड ऑफलाईन एवं ऑनलाईन क्लासेस का प्रावधान है। साथ ही इसमें टाईम शेड्यूलर भी जोड़ा गया है। यही नहीं, उपयुक्त ट्यूटर तलाशने के तीन विकल्प भी दिए गए हैं और इसमें एक विकल्स इंस्टैंट क्लास का भी है। नए फीचर्स को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के साथ गुरुक्यू ने इस प्लेटफॉर्म के लिए अपग्रेड के दूसरे चरण का विकास करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।
आगामी चरण पब्लिक या प्राईवेट ग्रुप क्लासेस के लिए होगा, जिसमें विद्यार्थियों और ट्यूटर्स के लिए एक्सपैंडेड वर्कस्पेस विकल्प होंगे, ताकि वो एक दूसरे से नोट्स और असाईनमेंट्स का आदान प्रदान कर सकें, टेस्ट से निर्मित परिणामों के आधार पर रिपोर्ट कार्ड का आदान प्रदान कर सकें। इसके अलावा क्यूप्वाईंट के लिए एक सिस्टम एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट/सेंटरों की सूची आदि के साथ कई अन्य चीजें भी पाईपलाईन में हैं।
गुरुक्यू इंडिया की संस्थापक और सीईओ मीनल आनंद ने वेबसाइट के नए अवतार के बारे में कहा, “अनेक विद्यार्थियों ने अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए ई-लनिर्ंग अपना ली है। टेक्नॉलॉजी का उपयोग करते हुए हमारे जैसे एड टेक प्लेटफॉर्म्स विद्यार्थियों को अपनी उंगलियों पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करते हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स पेश करना चाहते हैं ताकि विद्यार्थियों एवं ट्यूटर्स दोनों की सुविधा बढ़ाई जा सके। इसके सभी फीचर्स बहुत आधुनिक और इनोवेटिव हैं। ये विद्यार्थियों एवं टीचर्स के लिए लनिर्ंग और टीचिंग के अनुभव को पर्सनलाईज एवं बेहतर बनाने में काफी उपयोगी होंगे।”

Hindi News / Education News / गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचस अपग्रेड किए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.