scriptExam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Dec 28, 2019 / 02:28 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online exam guide mock test interview questions answer

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – हाल ही विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी जेंडर गैप इंडेक्स में भारत का स्थान है-
(अ) 118
(ब) 122
(स) 112
(द) 115

प्रश्न (2) – निम्नलिखित में से किसे हाल ही मिस वल्र्ड 2019 चुना गया है?
(अ) टोनी एन. सिंह
(ब) सुमन राव
(स) वनेसा पोंस
(द) ओपेली मेजिनो

प्रश्न (3) – वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में किस दिन विजय दिवस मनाया जाता है?
(अ) 17 दिसंबर
(ब) 18 दिसंबर
(स) 19 दिसंबर
(द) 16 दिसंबर

प्रश्न (4) – हाल ही किस देश में दुनिया के पहले पूरी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान का सफल परीक्षण किया गया?
(अ) फ्रांस
(ब) अमरीका
(स) कनाडा
(द) जर्मनी

ये भी पढ़ेः युवाओं के लिए केन्द्र सरकार की शानदार स्कीम्स, ऐसे उठाएं लाभ
ये भी पढ़ेः प्रिंसिपल की बेटी ने हिला दिया था इंदिरा गांधी का सिंहासन, ऐसे बनी महान एक्ट्रेस

प्रश्न (5) – राजस्थान में सोने-चांदी की हवेली के नाम से प्रसिद्ध स्मारक कहां स्थित है?
(अ) रामगढ़-सीकर
(ब) खीचन-जोधपुर
(स) हिंडौन-करौली
(द) महनसर-झुंझुनूं

प्रश्न (6) – बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(अ) मदनमोहन मालवीय
(ब) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(स) जवाहर लाल नेहरू
(द) एम.एस. गोलवलकर

प्रश्न (7) – बहमनी राजाओं की राजधानी थी-
(अ) गुलबर्ग
(ब) बीजापुर
(स) बेलगाम
(द) रायचूर

प्रश्न (8) – भारतीय संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में ‘राज्य’ पद को परिभाषित किया गया है?
(अ) अनुच्छेद 8
(ब) अनुच्छेद 1
(स) अनुच्छेद 10
(द) अनुच्छेद 12

प्रश्न (9) – किस देश की स्थल सीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है?
(अ) इजरायल
(ब) चीन
(स) जर्मनी
(द) नाइजीरिया

प्रश्न (10) – किस वर्ष भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(अ) 1955
(ब) 1947
(स) 1969
(द) 1971

उत्तरमाला: 1. (स), 2. (अ), 3. (द), 4. (स), 5. (द), 6. (अ), 7. (अ), 8. (द), 9. (ब), 10. (स)

Hindi News / Education News / Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो