शिक्षा

Google Jobs : सामान्य कॉलेज से पढ़ा लेकिन गूगल से मिला इतने करोड़ का पैकेज, लोग कह रहे हैं कि ये…

Google Jobs Offer : सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इंडस्ट्री के मुताबिक यह पैकेज…

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 07:31 pm

Anurag Animesh

Google Jobs Offer : ऐसा अक्सर देखा जाता है कि IIT और IIM से पढ़ें छात्रों को करोड़ों का पैकेज दुनिया की बड़ी कंपनियां देती हैं। लेकिन ये विरले ही होता है कि किसी सामान्य कॉलेज से पढ़ें छात्र को करोड़ों का पैकेज मिल जाएं। साथ ही दुनिया की बड़ी कंपनी उसे अपने कंपनी में नौकरी पर रख ले। लेकिन ऐसे हुआ है, एक सामान्य से कॉलेज से पढ़ें एक युवक को गूगल ने करोड़ों के पैकेज पर नौकरी दी है। युवक को गूगल ने 1.64 करोड़ का पैकेज दिया है।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

Google Jobs : बस 10 साल का अनुभव


दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब J P Morgan जैसे बड़े कंपनी में Developer के पद पर काम कर रहे Kartik Jolapara नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर एक व्यक्ति के ऑफर लेटर का स्क्रीनशॉट शेयर किया। ऑफर लेटर के मुताबिक उस व्यक्ति के पास ना ही कोई बड़ी डिग्री है, ना ही उसने कंप्यूटर का कोई कोर्स किया है और ना ही उसने IIT और IIM जैसे बड़े संस्थानों से पढ़ाई की है। बस 10 साल का अनुभव उस ऑफर लेटर लिखा गया है। लेकिन फिर भी उसे करोड़ों का पैकेज मिला है। इस ऑफर पर आश्चर्य करते हुए यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें

Google Jobs : लोगों की आ रही अजीबोगरीब प्रतिक्रिया


इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इंडस्ट्री के मुताबिक यह पैकेज इतने भी बड़ा नहीं है। कई लोगों को इससे भी ज्यादा का पैकेज टेक कंपनियां देती हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि किसी ऐसे व्यक्ति जिसने कंप्यूटर संबंधी कोई कोर्स ना किया हो उसके लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। लेकिन देखा जाए तो Google जैसी बड़ी कंपनियां अपने करोड़ों के पैकेज देने के लिए मशहूर है।
यह खबर भी पढ़ें :- Bihar Teacher Transfer Policy : अब अपने ही शहर में रहकर शिक्षक कर पाएंगे काम, एक ही स्कूल में पढ़ा सकेंगे पति-पत्नी

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Google Jobs : सामान्य कॉलेज से पढ़ा लेकिन गूगल से मिला इतने करोड़ का पैकेज, लोग कह रहे हैं कि ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.