शिक्षा

Good News: बच्चों की फिर से मौज! 26 अगस्त को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday On Krishna Janmashtami 2024: 26 अगस्त को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 04:40 pm

Shambhavi Shivani

School Holiday On Krishna Janmashtami 2024: अगस्त महीने में कई सारी छुट्टियां हैं। वहीं 26 अगस्त को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई सारे राज्यों में इस दिन स्कूल बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं किन-किन राज्यों में छुट्टी रहेगी- 

किन किन राज्यों में रहेगी छुट्टी (School Holiday) 


उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, दिल्ली, गोवा, असम, तमिल नाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्कलों में 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। कई बार जन्माष्टमी दो दिनों के बीच मनाया जाता है। ऐसे में स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी दी जाती है। वहीं इस बार 25 अगस्त को रविवार का दिन है। ऐसे में बच्चों की लगातार दो दिन की छुट्टी हो गई। स्कूल ही नहीं जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक और अन्य दफ्तर भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
 

कब जारी होगा NEET PG रिजल्ट? जानिए लेटेस्ट अपडेट

क्यों मनाते हैं जन्माष्टमी? (Krishna Janmashtami 2024) 

धर्म शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और इस दिन को देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कृष्ण जन्मााष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। भारत के कई राज्यों में यह पर्व काफी उत्साह से मनाया जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Good News: बच्चों की फिर से मौज! 26 अगस्त को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.