शिक्षा

General Science Questions: and answers in hindi mock test online

General Science Questions: रोजमर्रा के जीवन में हमारे साथ कई वैज्ञानिक घटनाएं घटती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं या फिर हमें उनका पता ही नहीं चलता। हम ऐसी ही कुछ चीजों के पीछे छिपे विज्ञान के बारे में यहां जानेंगे।

Feb 19, 2020 / 07:19 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

General Science Questions: रोजमर्रा के जीवन में हमारे साथ कई वैज्ञानिक घटनाएं घटती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं या फिर हमें उनका पता ही नहीं चलता। हम ऐसी ही कुछ चीजों के पीछे छिपे विज्ञान के बारे में यहां जानेंगे।

प्रश्न (1) – ऊंट के पैर गद्दीदार क्यों होते हैं?
दरअसल ऊंट को प्रकृति ने रेतीले इलाके में रहने योग्य बनाया है। इसी कारण ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है। जब ऊंट को रेत में चलना पड़ता है, तो उसके पैर चौड़े और गद्दीदार होने के कारण रेत में अन्दर नहीं धसते हैं और वह आसानी से रेत पर चल लेता है यही कारण है कि ऊंट के पैर गद्दीदार होते हैं।

प्रश्न (2) – मकड़ी जाला क्यों बनाती है?
दरअसल मकड़ी के शरीर में से जाल बनाने के लिए एक धागे जैसे पदार्थ निकालता है, जिसे स्पाइडर सिल्क भी कहते हैं। यह धागा मकड़ी की रेशमी ग्रंथि से निकलता है। यह पदार्थ शुरू में चिपचिपा होता है, इसी कारण यह आसानी से चिपक जाता है। हवा के संपर्क में आकर यह पदार्थ धागे के रूप में बदल जाता है। मकड़ी अपने इस जाल का प्रयोग अपने शिकार के फंसाने के लिए करती है यही कारण है कि मकड़ी जाल बनाती है।

प्रश्न (3) – आंखें क्यों झपकाते हैं?
दरअसल हमारी आखों के कोनों में टीयर ग्लैंड होते हैं, जो हमारे आंसुओं का निर्माण करते हैं। इन आंसुओं को व्यवस्थित करने के लिए हम पलक झपकाते हैं। हमारी पलकें हमारी आखों के लिए वाइपर को कार्य करती हैं, जब हमारी आंखें में धूल के कण चले जाते हैं तो हम पलक झपका कर उन्हें साफ करते हैं।

प्रश्न (4) – बिजली का बल्ब टूटने पर आवाज क्यों करता है?
दरअसल जब बल्ब को बनाया जाता है तो उसके अंदर की सारी वायु निकालकर शून्य कर दिया जाता है। जब बल्ब टूटता है तो बाहर की वायु उस शून्य स्थान को भरने के लिए तेजी से अंदर प्रवेश करती है। यही कारण है कि बल्ब के टूटने पर आवाज आती है।

प्रश्न (5) – सर्दियों में हाथ-पैर सुन्न क्यों हो जाते हैं?
सर्दियों के मौसम में हाथ-पैरों का सुन्न हो जाना एक आम समस्या है। यह दिक्कत तभी होती है जब मौसम का तापमान काफी कम होता है। जब हमारे आस-पास के मौसम का तापमान कम हो जाता है तो हमारे शरीर का वह हिस्सा सीधे बाहर के मौसम के संपर्क में होता है। उसमें बहने वाला खून धीरे-धीरे जमने लगता है। इससे नसों में खून के बहने की रफ्तार भी कम हो जाती है। इसलिए हमारे हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं। साथ ही, उनकी काम करने की क्षमता भी कम होने लगती है। इसके अलावा यह समस्या तब भी उत्पन्न होती है जब हम बहुत ठंडे पानी में हाथ या पैर डालते हैं।

Hindi News / Education News / General Science Questions: and answers in hindi mock test online

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.