यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : कभी भी जारी हो सकता है यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे सबसे पहले देख सकते हैं रिजल्ट
Flying Beast के नाम से मशहूर Gaurav Taneja के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने Indian Institute Of Technology, खड़गपुर जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान से B.tech की डिग्री हासिल की है। गौरव तनेजा ने सिविल इंजीनियरिंग से अपनी B.tech की डिग्री पूरी की थी। वे 2004-2008 बैच के छात्र रहे हैं।
Gaurav Taneja : IIT के कर चुके हैं पढ़ाई
Flying Beast के नाम से मशहूर Gaurav Taneja के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने Indian Institute Of Technology, खड़गपुर जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान से B.tech की डिग्री हासिल की है। गौरव तनेजा ने सिविल इंजीनियरिंग से अपनी B.tech की डिग्री पूरी की थी। वे 2004-2008 बैच के छात्र रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- CBSE EXAM 2025 : बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा ऐलान, स्कूलों को दिए गए जरुरी निर्देश
अपनी स्कूली पढ़ाई गौरव ने गाज़ीपुर से की है। गौरव कानपूर के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद वो IIT Kharagpur चले गए। गौरव कोई शुरू से ही पायलट बनने का शौक था। जिस कारण उन्होंने विदेश से पायलट का कोर्स किया और बाद में अलग-अलग एयरलाइन्स के साथ पायलट की नौकरी भी की।
Gaurav Taneja : पायलट बनने के शौक को किया पूरा
अपनी स्कूली पढ़ाई गौरव ने गाज़ीपुर से की है। गौरव कानपूर के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद वो IIT Kharagpur चले गए। गौरव कोई शुरू से ही पायलट बनने का शौक था। जिस कारण उन्होंने विदेश से पायलट का कोर्स किया और बाद में अलग-अलग एयरलाइन्स के साथ पायलट की नौकरी भी की।
यह खबर भी पढ़ें :- Success Story : 14 साल में शादी, 21 साल में पति की मौत फिर बुलंद हौसलों के साथ Santosh Bhati ने हासिल किया यह ऊंचा मुकाम
अपने पति गौरव तनेजा की ही तरह Ritu Rathee भी बहुत पढ़ी-लिखी और एक कामयाब महिला हैं। ऋतू का जन्म गुरुग्राम में हुआ था। Ritu ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही एक स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई के बाद Ritu Rathee ने दिल्ली की प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक St. Stephens College से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
Gurugram में जन्मीं थीं Ritu Rathee
अपने पति गौरव तनेजा की ही तरह Ritu Rathee भी बहुत पढ़ी-लिखी और एक कामयाब महिला हैं। ऋतू का जन्म गुरुग्राम में हुआ था। Ritu ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही एक स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई के बाद Ritu Rathee ने दिल्ली की प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक St. Stephens College से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, क्या आजीवन मान्य रहता है स्कोरकार्ड?
ग्रेजुएशन में उनका विषय केमिस्ट्री था। गौरव की ही तरह ऋतू को भी पायलट बनने का शौक था। इसलिए उन्होंने पायलट बनने की ट्रेनिंग ली और कई एयरलाइन्स के साथ पायलट के रूप में भी काम किया। ऐसा बताया जाता है कि Gaurav Taneja और Ritu Rathee की मुलाकात उनके पायलट के नौकरी के दौरान ही हुआ था।
ग्रेजुएशन के बाद बन गई पायलट
ग्रेजुएशन में उनका विषय केमिस्ट्री था। गौरव की ही तरह ऋतू को भी पायलट बनने का शौक था। इसलिए उन्होंने पायलट बनने की ट्रेनिंग ली और कई एयरलाइन्स के साथ पायलट के रूप में भी काम किया। ऐसा बताया जाता है कि Gaurav Taneja और Ritu Rathee की मुलाकात उनके पायलट के नौकरी के दौरान ही हुआ था।