शिक्षा

Gaurav Taneja : Flying Beast और उनकी पत्नी Ritu Rathee के पास है कई बड़ी डिग्रियां, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा

Gaurav Taneja : अपनी स्कूली पढ़ाई गौरव ने गाज़ीपुर से की है। गौरव कानपूर के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद वो IIT Kharagpur…

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 02:48 pm

Anurag Animesh

Gaurav Taneja : Social Media Sensation Flying Beast Gaurav Taneja और उनकी पत्नी Ritu Rathee आज कल फिर से चर्चा का केंद्र बने बने हुए हैं। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। इनके ट्रेंड होने की वजह यह है कि इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के अलग होने की खबर आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है। ये दोनों अपने जीवन में काफी सफल हैं। लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि इन दोनों के पास कई बड़ी डिग्रियां हैं। साथ ही दोनों के पास अच्छी नौकरी और काम है।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : कभी भी जारी हो सकता है यूजीसी नेट रिजल्ट, ऐसे सबसे पहले देख सकते हैं रिजल्ट

Gaurav Taneja : IIT के कर चुके हैं पढ़ाई


Flying Beast के नाम से मशहूर Gaurav Taneja के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने Indian Institute Of Technology, खड़गपुर जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान से B.tech की डिग्री हासिल की है। गौरव तनेजा ने सिविल इंजीनियरिंग से अपनी B.tech की डिग्री पूरी की थी। वे 2004-2008 बैच के छात्र रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- CBSE EXAM 2025 : बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा ऐलान, स्कूलों को दिए गए जरुरी निर्देश

Gaurav Taneja : पायलट बनने के शौक को किया पूरा


अपनी स्कूली पढ़ाई गौरव ने गाज़ीपुर से की है। गौरव कानपूर के रहने वाले हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद वो IIT Kharagpur चले गए। गौरव कोई शुरू से ही पायलट बनने का शौक था। जिस कारण उन्होंने विदेश से पायलट का कोर्स किया और बाद में अलग-अलग एयरलाइन्स के साथ पायलट की नौकरी भी की।
यह खबर भी पढ़ें :- Success Story : 14 साल में शादी, 21 साल में पति की मौत फिर बुलंद हौसलों के साथ Santosh Bhati ने हासिल किया यह ऊंचा मुकाम

Gurugram में जन्मीं थीं Ritu Rathee


अपने पति गौरव तनेजा की ही तरह Ritu Rathee भी बहुत पढ़ी-लिखी और एक कामयाब महिला हैं। ऋतू का जन्म गुरुग्राम में हुआ था। Ritu ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही एक स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई के बाद Ritu Rathee ने दिल्ली की प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक St. Stephens College से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
यह खबर भी पढ़ें :- UGC NET Result 2024 : इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट, क्या आजीवन मान्य रहता है स्कोरकार्ड?

ग्रेजुएशन के बाद बन गई पायलट


ग्रेजुएशन में उनका विषय केमिस्ट्री था। गौरव की ही तरह ऋतू को भी पायलट बनने का शौक था। इसलिए उन्होंने पायलट बनने की ट्रेनिंग ली और कई एयरलाइन्स के साथ पायलट के रूप में भी काम किया। ऐसा बताया जाता है कि Gaurav Taneja और Ritu Rathee की मुलाकात उनके पायलट के नौकरी के दौरान ही हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें :- राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 : 23,000 से अधिक सरकारी नौकरियों का सुनहरा मौका

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Gaurav Taneja : Flying Beast और उनकी पत्नी Ritu Rathee के पास है कई बड़ी डिग्रियां, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.