शिक्षा

GATE Registration 2025 : IIT से M.tech करना चाहते हैं तो जल्दी करें अप्लाई, बस कल तक है मौका

GATE Registration 2025 : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 07 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म…

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 05:46 pm

Anurag Animesh

GATE Registration 2025 : Graduate Apptitude Test यानी कि GATE परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरुरी खबर यह है कि GATE Registration 2025 की अंतिम तारीख कल खत्म हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 07 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है। बिना लेट फीस के फॉर्म जमा करने के अंतिम तारीख 03 अक्टूबर थी।
यह खबर भी पढ़ें :- ये हैं यूपी का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज | Best Engineering College In UP

GATE Registration 2025 : IIT Roorkee करवा रही परीक्षा का आयोजन

GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इस साल GATE परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology, Roorkee कर रही है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Schools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह

GATE Registration 2025 : ऐसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।

Website के HomePage पर दिए गए Registration टैब पर क्लिक करें।


जरुरी डिटेल्स के साथ अपने रजिस्ट्रेशन करें।


मांगे जा रहे जरुरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।


डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।
यह खबर भी पढ़ें :- IBPS Clerk Mains Admit Card 2024 : इस लिंक से ऐसे डाउनलोड करें आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / GATE Registration 2025 : IIT से M.tech करना चाहते हैं तो जल्दी करें अप्लाई, बस कल तक है मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.