शिक्षा

GATE Registration 2025 : आवेदन करने की अंतिम तारीख फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

GATE Registration 2025 : GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क देना पड़ा था। साथ ही…

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 08:36 pm

Anurag Animesh

GATE Registration 2025 : Graduate Apptitude Test यानी कि GATE परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि GATE Registration 2025 की अंतिम तारीख फिर बढ़ा दी गई है। विलंब शुल्क के साथ 07 अक्टूबर तक पहले रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया है। विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन11 अक्तूबर, रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

GATE Registration 2025 : विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन


GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क देना पड़ा था। साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये का आवेदन शुल्क लगा था। लेकिन अब विलंब शुल्क के साथ इस फॉर्म को भरा जा सकता है। इस साल GATE परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology, Roorkee कर रही है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Bihar Teacher Transfer Policy : अब अपने ही शहर में रहकर शिक्षक कर पाएंगे काम, एक ही स्कूल में पढ़ा सकेंगे पति-पत्नी

GATE Registration 2025 : ऐसे करना होगा आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
Website के HomePage पर दिए गए Registration टैब पर क्लिक करें।

जरुरी डिटेल्स के साथ अपने रजिस्ट्रेशन करें।

मांगे जा रहे जरुरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।
यह खबर भी पढ़ें :- Google Jobs : सामान्य कॉलेज से पढ़ा लेकिन गूगल से मिला इतने करोड़ का पैकेज, लोग कह रहे हैं कि ये…

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / GATE Registration 2025 : आवेदन करने की अंतिम तारीख फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.