शिक्षा

GATE Exam Date 2025: जारी हुआ गेट परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब होगा एडमिट कार्ड जारी

GATE Exam Date 2025: GATE Exam 2025 का आयोजन 1,2,15 और 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा के…

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 03:40 pm

Anurag Animesh

GATE Exam Date 2025

GATE Exam Date 2025 के लिए अहम अपडेट जारी कर दिया गया है। IIT Roorkee ने गेट परीक्षा के लिए परीक्षा तारीख, आवेदन पत्र, सिलेबस, एडमिट कार्ड डेट सहित कई जरुरी अपडेट जारी कर दिए हैं। इन सभी डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अक्टूबर 2024 थी।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

GATE Exam Date 2025: जान लें जरुरी तारीखें


GATE Exam 2025 का आयोजन 1,2,15 और 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 02 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के बाद के कार्यक्रम के लिए भी तारीखों का ऐलान किया गया है। GATE 2025 रिस्पांस शीट फरवरी महीने में जारी किये जा सकते हैं। अभी इसके लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही GATE Exam Answer Key, स्कोरकार्ड के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। परीक्षा का परिणाम 19 मार्च 2025 को जारी किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- UPPSC PCS Prelims 2024: पीसीएस-प्री परीक्षा में सिर्फ 42 फीसदी उम्मीदवार हुए शामिल, जानें क्या रहा इसका कारण

GATE Exam 2025: ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड


गेट परीक्षा के माध्यम से देशभर के टेक्निकल कॉलेज में M.Tech के लिए प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज की मदद से अपनी आईडी खोलनी होगी। इसके बाद वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर बिना दमित कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / GATE Exam Date 2025: जारी हुआ गेट परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब होगा एडमिट कार्ड जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.