नोट कर लें ये महत्वपूर्ण डेट्स (GATE Important Dates 2025)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की के अनुसार, 2025 की GATE परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं आखिरी तारीख 26 सितंबर 2024 है। कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। ये सभी डेट्स संभावित हैं और बदली भी जा सकती हैं। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं वे आधिकारकि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। यह भी पढ़ें
NEET UG Result: नीट को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान! कहा- अगले दो दिनों में आएगा रिजल्ट
परीक्षा का पैटर्न (GATE Exam Pattern 2025)
GATE 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा में 30 टेस्ट पेपर होंगे। उम्मीदवार कोई एक या दो पेपर देने का विकल्प चुन सकते हैं। GATE का स्कोर परिणाम घोषणा की तारीख से तीन साल तक मान्य रहता है और कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) में चयन के लिए GATE स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है। यह भी पढ़ें- CUET UG: री-एग्जाम का आंसर-की जारी, अभी तक नहीं देखा अपना स्कोर, जल्दी करें