scriptGATE 2021 Last Date: अब गेट परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन शुल्क का भुगतान, जानें पूरी डिटेल्स | GATE 2021 Last Date | Patrika News
शिक्षा

GATE 2021 Last Date: अब गेट परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन शुल्क का भुगतान, जानें पूरी डिटेल्स

GATE 2021: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में किया जाएगा।

Sep 30, 2020 / 09:04 am

Deovrat Singh

GATE, GATE 2020, GATE 2021, IIT, indian institute of technology, IIIT, engineering courses, JEE Main, JEE Advanced, GATE exam,
GATE 2021: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में किया जाएगा। अभ्यर्थी अब नियमित शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है उनके लिए ही यह फीस जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई है। इसके तहत अब उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। हालांकि इसके पहले उम्मीदवार 30 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं। लास्ट डेट के बाद अभ्यर्थियों को 500 रुपये बतौर लेट फीस चुकानी होगी। वहीं अतिरिक्त शुल्क देकर उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2020 तक फीस जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस बार गेट परीक्षा में दो नए विषयों को जोड़ा गया है। इनमें एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यमैनिटीज एंड सोशल साइंस इन इकोनॉमिक्स , इंंग्लिश, सोशियोलाॅजी सहित अन्य विषय शामिल हैं।

परीक्षा की जानकारी
इस बार GATE 2021 पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें सभी टेस्ट पेपर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रश्न पत्र का पैटर्न अलग-अलग विषयों में अलग-अलग होगा, लेकिन अनिवार्य रूप से कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न, कुछ बहुविकल्पी प्रश्न और कुछ संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) कर रहा है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2020 से शुरू हुई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। आपको यह भी बता दें कि गेट का स्कोर सिर्फ तीन साल के लिए मान्य रहता है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल gate.itb.ac.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / GATE 2021 Last Date: अब गेट परीक्षा के लिए 7 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन शुल्क का भुगतान, जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो