शिक्षा

GATE 2021: लेट फीस के साथ आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें एग्जाम सिटी में बदलाव

GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने GATE 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया है। एग्जाम सिटी में बदलाव करने के इच्छुक उम्मीदवार भी नई एग्जाम सिटी…

Oct 14, 2020 / 07:19 am

Deovrat Singh

GATE 2021 Registration

GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने GATE 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया है। जो उम्मीदवार किसी भी कारण से यदि अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर पाये हैं तो वे आज लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। संस्थान द्वारा गेट 2021 परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। इससे पहले लेट फीट अप्लीकेशन की लास्ट डेट 12 अक्टूबर थी, जबकि बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर थी। गेट 2021 अप्लीकेशन डेट बढ़ाये जाने से सम्बन्धित नोटिस आईआईटी बॉम्बे द्वारा कल, 12 अक्टूबर 2020 को परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर जारी किया गया। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए गेट परीक्षा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति पेपर 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। दरअसल पहले लेट फीस के साथ भी आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी जिसे फिर से एक बार बढ़ा दिया गया है. नये नियम के अनुसार अब 500 रुपए लेट फीस देकर 14 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.


GATE 2021 Exam City Correction
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के साथ-साथ संस्थान ने ऐसे उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के शहर को चुनने का विकल्प दिया है जो कि कोविड-19 महामारी के मद्दनेजर अपनी सुविधानुसार एग्जाम सिटी चाहते हैं। ये उम्मीदवार 28 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 तक अपने परीक्षा शहर का चुनाव परीक्षा पोर्टल से कर पाएंगे।

बता दें कि गेट 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू की गयी थी और अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। हालांकि, अंतिम तिथि को आईआईटी बॉम्बे द्वारा बढ़ाया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।


GATE 2021 Registration
सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट यानी iitb.ac.in पर जाएं।
यहां पहुंचकर जीओएपीएस यानी गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम लिंक खोले।
लिंक खोलने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें।
अगले स्टेप में गेट 2021 एप्लीकेशन भरें।
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे आपकी स्कैन्ड इमेज और फोटोग्राफ आदि
इसके बाद गेट 2021 की रजिस्ट्रेशन फीस और लेट फीस जमा करें।
अब एक बार अपने एप्लीकेशन का प्रिव्यू देखें
अंत में सबमिट का बटन दबा दें।

Hindi News / Education News / GATE 2021: लेट फीस के साथ आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें एग्जाम सिटी में बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.