डीजीपी (DGP In Police Department)
भारतीय पुलिस विभाग (Indian Police Department) में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का पद सबसे ऊंचा होता है। पूरे राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी डीजीपी पर होती है। इस पद पर नौकरी पाने के लिए यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। इसे पास करने के बाद आपको IPS कैडर में शामिल होना होता है। हालांकि, सेलेक्शन के तुरंत बाद किसी कैंडिडेट को डीजीपी नहीं बना दिया जाता बल्कि इसके लिए एएसपी, एसपी, एसएसपी और डीआईजी के पदों से गुजरना होता है। यह भी पढ़ें
कौन हैं ये महिला IPS जो बात-बात पर होती हैं भावुक, विधायक से ले लिया था पंगा
एडीजीपी (ADGP)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) डीजीपी से नीचे और आईजी से ऊपर का पद होता है। इसे बनने के लिए भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करना जरूरी है। यह भी पढ़ें
अब सच होगा असिस्टेंट इंजीनियर बनने का सपना, राजस्थान में निकली बंपर भर्ती
आईजी (IG)
तीसरे नंबर पर है आईजी का पद जिसे पुलिस महानिरीक्षक भी कहते हैं। IG के अधीन कई डीआईजी आते हैं।डीआईजी (DIG In Police Department)
डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) पुलिस विभाग (Police Department) की चौथी बड़ी पोस्ट है। डीआईजी बनने के लिए एसएसपी के तौर पर कुछ सालों तक काम करना जरूरी है। यूपीएससी सीएसई क्रैक करने के बाद ही ये पद मिलता है। यह भी पढ़ें