शिक्षा

RPSC परीक्षा में ये गलती पड़ेगा महंगा, अब बिना योग्यता वाले कैंडिडेट्स पर लिया जाएगा एक्शन 

RPSC Big Decision: बिना योग्यता आवेदन करने वालों के खिलाफ RPSC कोर्ट जा सकता है। ये सच है कि RPSC अयोग्य कैंडिडेट्स के फॉर्म भरने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 03:15 pm

Shambhavi Shivani

RPSC Big Decision: अगर आप भी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षा देते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। बिना योग्यता आवेदन करने वालों के खिलाफ RPSC कोर्ट जा सकता है। हैरान मत होइए! ये सच है कि RPSC अयोग्य कैंडिडेट्स के फॉर्म भरने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।

कोर्ट में होगा फैसला 

मीडिया को दी जानकारी में RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ जोकि बिना योग्यता के फॉर्म भरते हैं, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 217 के तहत याचिका दायर करने की तैयारी में है। याचिका पर कोर्ट का फैसला आने के बाद ऐसे कैंडिडेट्स को आयोग की सभी भर्ती को भरने से निषेध कर दिया जाएगा। 
यह भी पढ़ें
 

मिर्जापुर में इस महिला IAS से क्यों है लोगों की हवा टाईट, कौन हैं Priyanka Niranjan, जानिए किस साल क्रैक किया UPSC

RPSC ने क्यों लिया ऐसा एक्शन?

दरअसल, हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 200 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 14 ऐसे अभ्यर्थी पहचान में आए, जिन्होंने बिना योग्यता के फॉर्म भरा था। वहीं अब ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति नौकरी पाने के लिए फॉर्म में गलत जानकारी साझा करता है तो उसे एक साल की जेल या 10 हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों ही सजा हो सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / RPSC परीक्षा में ये गलती पड़ेगा महंगा, अब बिना योग्यता वाले कैंडिडेट्स पर लिया जाएगा एक्शन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.