बड़ी संख्या में इस कोर्स को चुनते हैं भारतीय स्टूडेंट (Study In Israel)
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 में भारत के 1200 से ज्यादा छात्रों (Indian Students In Israel) के इजरायल में पढ़ने का अनुमान लगाया है। वहीं इजरायल द्वारा साझा किए गए आधिकारिक डाटा के अनुसार, इजरायल में पढ़ने वाले में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। यहां तक की भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इजरायल में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में ज्यादातर छात्र डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट करने जाते हैं। इसके अलावा भारतीय छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बिजनेस कम्युनिकेशन, हिस्ट्री और इंटरनेशनल रिलेसंस जैसे कोर्स में दिलचस्पी दिखाते हैं। वहीं कुछ भारतीयों की पसंद सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स, हिब्रू लैंग्वेज स्टडी, डिजाइनिंग और मिडल ईस्टर्न स्टडी जैसे कोर्स भी हैं। यह भी पढ़ें
Interview: बचपन से ही कोर्ट-कचहरी से रहा नाता, ये है RJS परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली राजनंदनी की Success Story
क्या भारत से कम है इजरायल की फीस? (Israel College Fees)
इजरायल में उच्च शिक्षा का स्तर काफी अच्छा होता है। वहीं कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो विश्व स्तर पर अच्छी रैंक हासिल करते हैं। भारत से पढ़ाई के लिए इजरायल जाने वाले छात्रों को किताब, रहने और खाने पीने का खर्च अधिक आता है। यदि छात्र स्कॉलरशिप पर जाते हैं तो उनके पढ़ाई और रहने का खर्च निकल आता है। लेकिन बिना किसी स्कॉलरशिप के इजरायल में पढ़ाई करने जाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।- इंजनीयरिंग कोर्स की फीस $4000 से $15000 सालाना है जोकि 3 लाख से 12 लाख भारतीय रुपये तक होती है। बता दें, ये एक अनुमानित डाटा है, कॉलेज के अनुसार फीस ज्यादा या कम हो सकती है।
- वहीं बिजनेस स्टडीज में इजरायल में 8 लाख से 25 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।
- मेडिकल के क्षेत्र में इजरायल के सरकारी विश्वविद्यालय में प्रति वर्ष करीब 3-7 लाख रुपये की फीस है।
यह भी पढ़ें