scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने Reasoning एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test reasoning paper in hindi | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने Reasoning एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) को परखने के लिए यहां दिए गए कुछ और सवालों को भी हल करके देखिए।

Aug 28, 2020 / 07:52 am

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) को परखने के लिए यहां दिए गए कुछ और सवालों को भी हल करके देखिए। इनके पीछे छिपी ट्रिक और लॉजिक को यदि आप समझ जाएंगे तो इनके हल को देखते ही पहचान लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

प्रश्न (1) – निम्नलिखित में से कौनसा संख्या समूह दर्पण में अपने वास्तविक रूप जैसा ही दिखेगा?
(अ) 695807
(ब) 110110
(स) 101101
(द) 880808

प्रश्न (2) – जिस प्रकार कांच, का संबंध शीशे से है, उसी प्रकार आकाश का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(अ) नीला
(ब) अंधकार
(स) स्वच्छ
(द) ऊंचाई

प्रश्न (3) – नीचे दी गई सीरीज में ? के स्थान पर क्या आएगा?
27:702 :: 19: ?
(अ) 380
(ब) 342
(स) 399
(द) 347

प्रश्न (4) – अगर कोई व्यक्ति पहले दिन 1 पैसा लेता है, दूसरे दिन 2 पैसे, तीसरे दिन 4 पैसे, चौथे दिन 8 पैसे (प्रत्येक अगले दिन दोगुनी), तो एक महीने में वह कितने रुपए प्राप्त करेगा?
(अ) लगभग 100 रुपए
(ब) लगभग 1000 रुपए
(स) लगभग 1 लाख रुपए
(द) लगभग 1 करोड़ रुपए

प्रश्न (5) – अगर घड़ी में 8 बजकर 20 मिनट हुए हों तो घंटे एवं मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(अ) 120 डिग्री
(ब) 125 डिग्री
(स) 130 डिग्री
(द) 135 डिग्री

प्रश्न (6) – एक सम्मेलन समाप्त होने के बाद दस लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाना शुरू करते हैं। वहां कुल कितनी बार हाथ मिलाए जाएंगे?
(अ) 20
(ब) 45
(स) 55
(द) 90

प्रश्न (7) – 100 से 1000 तक अंक 1 कितनी बार दहाई के स्थान पर आता है?
(अ) 9
(ब) 900
(स) 10
(द) 90

उत्तर: 1. (स) 2. (अ) 3. (ब) 4. (द) 5. (अ) 6. (ब) 7. (द)

Hindi News / Education News / Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने Reasoning एग्जाम की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो