शिक्षा

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं।

Jan 01, 2020 / 12:00 pm

सुनील शर्मा

Online exam guide mock test interview questions answer in hindi

exam Guide: यदि आप Govt Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

ये भी पढ़ेः महज 6 वर्ष की उम्र में शुरू की वॉइस रिकॉर्डिंग, पलक झपकते बनी पूरे इंडिया की पसंद

ये भी पढ़ेः सोशल मीडिया पर ऐसे प्रमोट करें बिजनेस तो दिन दूना रात चौगुना होगा फायदा

प्रश्न (1) – किस राज्य में मौजूद ‘सबरूम’ नामक स्थान पर इस राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाए जाने की घोषणा की गई है?
(अ) त्रिपुरा
(ब) नागालैंड
(स) पश्चिम बंगाल
(द) असम

प्रश्न (2) – सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के लिए आरंभ किये गये किस अभियान की डेडलाइन को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया गया है?
(अ) सरल भारत
(ब) सक्षम भारत
(स) सुगम्य भारत
(द) अदम्य भारत

प्रश्न (3) – ब्रिटिश आम चुनाव जीतने वाले बोरिस जॉनसन किस पार्टी से संबंधित हैं?
(अ) कंजर्वेटिव पार्टी
(ब) लेबर पार्टी
(स) ब्रिटेन डेमोक्रेटिक पार्टी
(द) लिबरल पार्टी ऑफ ब्रिटेन

ये भी पढ़ेः न पढ़ाई, न लिखाई, न पैसा लगाने का झंझट, ऐसे कमाएं करोड़ों
ये भी पढ़ेः युवाओं के लिए केन्द्र सरकार की शानदार स्कीम्स, ऐसे उठाएं लाभ

प्रश्न (4) – मार्च 2020 में 36वें अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस की मेजबानी निम्न में से कौन-सा देश करेगा?
(अ) पाकिस्तान
(ब) अमरीका
(स) भारत
(द) नेपाल

प्रश्न (5) – बीकानेर जिले की स्थापना किस शासक ने की थी?
(अ) रायसिंह
(ब) राव बीका
(स) राव जैतसी
(द) महाराजा गंगासिंह

प्रश्न (6) – 1527 ई. में महाराणा सांगा व बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस जिले में हुआ?
(अ) भरतपुर
(ब) सीकर
(स) बारां
(द) प्रतापगढ़

ये भी पढ़ेः बॉलीवुड ने किया रिजेक्ट तो पढ़ाई के दम पर बनाई पहचान, आज है गूगल हैड

ये भी पढ़ेः ऐसे बिना पढ़ाई के भी कमा सकते हैं ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे
ये भी पढ़ेः डेयरी प्रोडक्ट के स्टार्टअप में बनाएं कॅरियर, जल्दी कमाएंगे लाखों महीना

प्रश्न (7) – कलचुरी राजाओं की राजधानी कहां पर थी?
(अ) ग्वालियर
(ब) खजुराहो
(स) त्रिपुरी
(द) रीवा

प्रश्न (8) – भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेद में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
(अ) अनुच्छेद 176
(ब) अनुच्छेद 170
(स) अनुच्छेद 178
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न (9) – खासी एवं गारो भाषा बोलने वाली जनसंख्या पायी जाती है-
(अ) मेघालय में
(ब) मध्यप्रदेश में
(स) त्रिपुरा में
(द) असम में

प्रश्न (10) – यूरोपा किसका उपग्रह है?
(अ) शुक्र
(ब) मंगल
(स) शनि
(द) बृहस्पति

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (स), 3. (अ), 4. (स), 5. (ब), 6. (अ), 7. (स), 8. (ब), 9. (अ), 10. (द)

Hindi News / Education News / Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.