शिक्षा

NEET PG Counselling 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले राउंड के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

NEET PG Counselling 2024 : उम्मीदवार 17 नवंबर तक काउंसलिंग के लिए Choice Filling कर सकते हैं। 17 नवंबर को शाम…

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 12:37 pm

Anurag Animesh

NEET PG Counselling 2024

NEET PG Counselling 2024 : Medical College में दाखिले के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार से च्वाइस फिलिंग के लिए पोर्टल को एक्टिव कर दिया गया है। इसके माध्यम से देशभर के नीट पीजी के 50 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा। जिसमें MD, MS जैसे कोर्स शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- PM Internship Scheme 2024 : पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए जल्द करें आवेदन, कल है अंतिम तारीख

NEET PG 2024 : ऐसे कर सकते हैं Choice Filling


Choice Filling के लिए सबसे पहले MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल लिंक के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

मांगे गए जरुरी डिटेल को भरें।

इसके बाद कॉलेज और कोर्स के विकल्प का चयन करें।

अंत में फीस जमा करके सबमिट कर दें।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Constable Result 2024 : पुलिस सिपाही परीक्षा परिणाम को लेकर आया नया अपडेट, इस महीने जारी होगा रिजल्ट?

NEET PG Counselling 2024 : 17 नवंबर है अंतिम तारीख


उम्मीदवार 17 नवंबर तक काउंसलिंग के लिए Choice Filling कर सकते हैं। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा राउंड-1 के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख भी 17 नवंबर ही है। इस काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- CLAT Exam 2024 : कब जारी होगा क्लैट एडमिट कार्ड? इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / NEET PG Counselling 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले राउंड के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.