प्रदेश में जनवरी में एसएसएसी और इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षाएं भी होनी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख तय करने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के मुताबिक, हम ऐसी परीक्षा तिथि तय करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षाओं की तारीख आपस मे क्लेश न करें।
परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की उपलब्धता भी ध्यान में रखी जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी होनी है। ऐसे में इस परीक्षा से पहले यूपीटेट की परीक्षा पहले आयोजित कराने पर विचार-विर्मश चल रहा है। फिलहाल यूपीटीइटी के उम्मीदवारों को नई परीक्षा तारीखों के लिए समय-समय पर ऑफिशियल बेवसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।