शिक्षा

Jaipur Schools: स्कूलों में मोबाइल बैन होने के बाद भी फोन चलाते पकड़े गए शिक्षक, अब होगी बड़ी कार्रवाई

Government Jaipur Schools: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोनेर मे निरीक्षण पर कक्षा कक्ष मे अध्यापक अनुपस्थित पाए गए एवं कुछ कक्षाओं मे अध्यापकों के पास मोबाइल फोन पाया गया।

जयपुरJul 03, 2024 / 07:43 pm

Shambhavi Shivani

Government Jaipur Schools: जयपुर के झालाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोनेर सांगानेर मे शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार अधिकारी सतीश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में विद्यालय के तीन अध्यापक के पास मोबाइल फोन पाया गया l मौके पर ही सतीश गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही कहा कि विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। 

फोन चलाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई (Government Jaipur Schools)

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोनेर मे निरीक्षण पर कक्षा कक्ष मे अध्यापक अनुपस्थित पाए गए एवं कुछ कक्षाओं मे अध्यापकों के पास मोबाइल फोन पाया गया। 5 अध्यापक तो कक्षा में ही फोन चलाते हुए पाए गए। वहीं एक अनुपस्थित अध्यापक को मौके पर ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 
यह भी पढ़ें
 

Visa Fees: एक डिग्री और चुकानी पड़ेगी ये कीमत! विदेश से पढ़ना है तो पहले जान लें इन देशों की फीस

निरीक्षण के दौरान स्कूल में मिली गंदगी

विद्यालय मे प्रधानाचार्य द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता व विभागीय आदेशों की अवहेलना पाई गई l मौके पर मौजूद अधिकारी के निर्देश पर जयपुर जिले के शिक्षा अधिकारी सुनिल कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान भारी गंदगी देखने को मिली l गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने स्कूल (Jaipur Schools) समय में शिक्षकों द्वारा मोबाइल उपयोग पर पाबंदी लगा रखी है। फिर भी अध्यापकों द्वारा कक्षा और स्कूल में फोन इस्तेमाल करने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Jaipur Schools: स्कूलों में मोबाइल बैन होने के बाद भी फोन चलाते पकड़े गए शिक्षक, अब होगी बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.