गौरतलब है कि सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्सेज उन सभी स्कूलों का एक समूह है, जो स्कूली शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ तरीकों और नवाचार रणनीतियों को शेयर करने के लिए स्वैच्छिक रूप से एक-मत होते हैं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज दोपहर 2 बजे सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसर के अध्यक्षों और सचिवों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक सीबीएसई स्कूल प्रमुख भाग लेंगे।
सीबीएसई की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में 21 वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है. इसमें प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है. नई शिक्षानीति का उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमिकरण और शिक्षा को सुलभ, न्यायसंगत और समावेशी बनाना है. यह तभी संभव होगा जब इसे सभी स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए।