शिक्षा

NEP 2020 Virtual Schools: शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल स्कूल एकेडमिक कैलेंडर सहित 5 प्रमुख पहलों की शुरुआत की

 
 
NEP 2020 Virtual Schools: ऑफलाइन लर्निंग को अब एक स्ट्रक्चर्ड वर्चुअल स्कूल के रूप में बच्चों के सामने पेश किया जाएगा। वर्चुअल स्कूल विभिन्न माध्यमों के जरिए सभी के लिए सुलभ होगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान ने इसे तैयार किया है।

Aug 24, 2021 / 04:09 pm

Dhirendra

NEP 2020 Virtual Schools

NEP 2020 Virtual Schools: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अमल की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को NEP 2020 के तहत पांच प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया। इनमें एनईपी की एक साल की उपलब्धि पर एक पुस्तिका, वर्चुअल स्कूल, डिजिटल मोड में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर, प्रिया – एक कॉमिक और सीखने की पुस्तक श्रृंखला और निपुण भारत शामिल हैं। एनईपी के तहत लॉन्च इन पहलुओं से कक्षा 3 तक के बच्चों में कुछ सीखने की नींव रखने का काम करेगा।
एनईपी 2020 ( NEP 2020 ) वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर ( Alternative Academic Calendar) साप्ताहिक पैटर्न का पालन करता है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समान शिक्षा स्तर और परिणाम सभी स्कूलों में प्राप्त किए जाएं। चालू शैक्षणिक सत्र में इस प्रणाली का विस्तार उन बच्चों को शामिल करने के लिए किया गया है जिनके पास डिजिटल उपकरणों तक पहुंच नहीं है।
यह भी पढ़ें

JEE Advance क्रैक किए बिना आईआईटी में ऐसे पाएं प्रवेश

3 से 23 साल के बच्चे देंगे भारत के भविष्य को आकार

इससे पहले सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने कर्नाटक में एनईपी के कार्यान्वयन के शुभारंभ पर कहा था कि एनईपी भारत को नई वैश्विक व्यवस्था ( New World Order ) में अहम स्थान दिलाने वाला साबित होगा। इस दिशा में भारत को एक जीवंत ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से काम करना होगा। 3 से 23 आयु वर्ग वाली पीढ़ी एनईपी के लाभों को प्राप्त करेगी और भविष्य में भारत की नियति को नया आकार देगी। वर्तमान में हमारे सामने सबसे अहम चुनौती भारत की बढ़ती आबादी को जल्द से जल्द नई शिक्षा नीति के दायरे में शामिल करने की है।
यह भी पढ़ें

DST Inspire fellowship: फैकल्टी फेलोशिप के लिए यंग साइंटिस्टों से मांगे आवेदन, हर माह मिलेगा 1.25 लाख रुपए

स्टैंडअलोन कॉलेजों को यूनिवर्सिटी में तब्दील करेगा एनईपी 2020

एनईपी द्वारा सुझाए गए प्रमुख परिवर्तनों में शिक्षण संस्थानों में मातृभाषा में शिक्षा, डिग्री प्रोग्राम के लिए कई प्रवेश और निकास विकल्प, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट ( ABC ) की स्थापना, राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम ( NETF ) की स्थापना आदि शामिल हैं। भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा विदेशों में अपना कैंपस स्थापित करने और विदेशी विश्वविद्यालय की ओर से भारत में अपना कैंपस स्थापित करने की नीति स्टैंडअलोन कॉलेजों को बहु-विषयक विश्वविद्यालयों में परिवर्तित करेगा। स्कूल स्तर पर यह न केवल बोर्ड परीक्षाओं के दबाव को कम करेगा बल्कि मौजूदा 10+2 प्रणाली को 5+3+3+4 में बदलने पर भी जोर देता है। बता दें कि एनईपी 2020 स्कूल और कॉलेज शिक्षा प्रणाली सहित अन्य शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव पर जोर देता है। NEP 2020 ने 34 साल पुरानी नीति की जगह ली है।
यह भी पढ़ें

NEP 2020: कर्नाटक एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य, डिजिटलाइजेशन पॉलिसी पर काम शुरू

Hindi News / Education News / NEP 2020 Virtual Schools: शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल स्कूल एकेडमिक कैलेंडर सहित 5 प्रमुख पहलों की शुरुआत की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.