शिक्षा

Rajasthan Coaching Institutes: शिक्षा विभाग ने कोचिंग व स्कूल संचालकों से मांगे सुझाव 

Rajasthan News: जयपुर स्थित हिंदी ग्रंथ अकादमी सभागार में “राजस्थान कोचिंग केंद्र (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) विधेयक, 2024” को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक हुई।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 12:50 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan News: कल यानी कि गुरुवार को जयपुर स्थित हिंदी ग्रंथ अकादमी सभागार में “राजस्थान कोचिंग केंद्र (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) विधेयक, 2024” को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक हुई। शिक्षा विभाग की इस बैठक में कोचिंग संस्थान और अभिभावक संघ के प्रतिनिधि में भी शामिल थे।

बैठक में कोचिंग के हितधारकों से मांगे गए सुझाव (Rajasthan News)

इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने सभी हितधारकों के सुझावों को विभाग के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोचिंग एवं स्कूल संचालक (Rajasthan Coaching And School) भी अभिभावक हैं। ऐसे में बच्चों का स्वास्थ्य, उनके लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कोचिंग संस्थानों से फीस रिफंड पॉलिसी तथा उनके सुझावों को एक सप्ताह की अवधि में विभाग के ई-मेल करने को कहा। 
यह भी पढ़ें

जो दूसरों के लिए लड़ी, वो जिंदगी से हार गई: RAS Priyanka Bishnoi की कहानी 

कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि वे इस विधेयक के संदर्भ में वे अपना स्पष्ट सुझाव देंगे ताकि केंद्र के दिशा-निर्देश में विचार-विमर्श करते हुए राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जा सके। सभी उपस्थित स्टेक हॉल्डर्स ने कोचिंग संस्थानों के विनियमन हेतु विधेयक लाए जाने को आवश्यक बताते हुए राज्य सरकार द्वारा विधेयक लाए जाने का स्वागत किया। स्टेक हॉल्डर्स ने अपने विस्तृत सुझाव भी प्रस्तुत किए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Rajasthan Coaching Institutes: शिक्षा विभाग ने कोचिंग व स्कूल संचालकों से मांगे सुझाव 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.