क्या है पूरा मामला (DU Admission)
खबरों की मानें तो डीयू में इस बार मांग उठ रही थी कि
सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) में देरी होने के कारण एडमिशन प्रोसेस में भी लेट हो रहा है। ऐसे में डीयू को फिर से पुराने तरीके से बिना सीयूईटी स्कोर (CUET Score) के ही दाखिला लेना शुरू कर देना चाहिए।
DU VC का दो टूक जवाब, कहा- देरी होगी पर नहीं बदलेंगे नियम
इधर, डीयू वीसी ने साफ किया कि एडमिशन सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही होगा। कई प्रोफेसरों ने यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिंल मीटिंग में ये मांग रखी थी कि डीयू को सीयूईटी यूजी सिस्टम छोड़ देना चाहिए। इसके जवाब में डीयू वीसी का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय भी परीक्षा कराती तो भी इसी तरह की चुनौतियां सामने आ सकती थीं। डीयू वीसी का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि दाखिले की प्रक्रिया में देरी हो रही है लेकिन हम सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेंगे। ऐसी संभावनाएं हैं कि 16 अगस्त के आसपास कक्षा शुरू की जाएगी।