DU SOL admissions 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर लॉग इन करें
-वेबसाइट खुलने पर पॉप अप आता है, निर्देश पढऩे के बाद ‘proceed’ पर क्लिक करें
-अगर ऐसा नहीं होता है, तो होमपेज पर ‘UG admissions 2019’ पर क्लिक करें
-‘for new UG admissions, click here’ लिंक पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
-फीस रसीद और आईडी कार्ड प्रिंट करें
DU SOL admissions 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे। अगर किसी कारणवश कोई स्टूडेंट अपना कोर्स बदलना चाहता है, तो उन्हें 100 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे और प्रतिश विषय 50 रुपए शुल्क के रूप में लिए जाएंगे। यदि किसी स्टूडेंट कोई शंका है या कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो वे सुबह 9 से शाम 7 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 011-27008300 और 27008301 पर कॉल करना होगा। एडमिशन को लेकर अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।