शिक्षा

DU : दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले वित्तीय वर्ष में कमाया इतना करोड़ रुपया, आंकड़ें जान अचंभित रह जाएंगे आप

DU : DU को UGC भी अनुदान के रूप में पैसे देती है। आंकड़ों की बात करें तो 2019-2020 में UGC ने डीयू को करीब…

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 08:15 pm

Anurag Animesh

DU : दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी जरुरी खबर सामने आ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों की फीस से जो इस वित्त वर्ष में कमाई की है, वो पिछले पांच वर्षों में दोगुनी से भी अधिक है। पूरे कमाई की बात करें तो फीस से डीयू को पिछले वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्त विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

DU : UGC से कितना मिला पैसा


DU को UGC भी अनुदान के रूप में पैसे देती है। आंकड़ों की बात करें तो 2019-2020 में UGC ने डीयू को करीब 600 करोड़ रुपए दिए और 2023-2024 में करीब 800 करोड़ रुपए यूजीसी से मिले। वहीं फीस की बात करें तो डीयू के छात्रों की फीस से होने वाली कमाई 2019-2020 में लगभग 100 करोड़ रुपए थी। जबकि आगे यह आंकड़ा और बढ़ गया। वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा बढ़कर 200 करोड़ रुपए से अधिक हो गया।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Scholarship 2024-25 : यूपी सरकार पढ़ाई के लिए दे रही है वित्तीय सहायता, जान लें छात्रवृत्ति के लिए कैसे और कौन कर सकता है आवेदन

DU : DU ऐसे करती है कमाई


Delhi University की बात करें तो DU ने जुलाई में अपने सभी डिग्री कार्यक्रमों में फीस में बढ़ोतरी की थी। PHD प्रोग्राम में DU ने 60 प्रतिशत की वृद्धि की थी। साथ ही पिछले साल दिसंबर में डीयू ने अपने वार्षिक शुल्क में 46 प्रतिशत की वृद्धि की थी। यही कारण है जिस कारण से DU के कमाई में बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय के आंकड़ों के की बात करें तो डीयू को वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल निधि का 76.6 प्रतिशत UGC अनुदान से प्राप्त हुआ था साथ ही बाकी 23.4 प्रतिशत छात्र शुल्क और विश्वविद्यालय के और कमाई से आया था।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE में नंबर कम, फिर भी इन टॉप कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / DU : दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले वित्तीय वर्ष में कमाया इतना करोड़ रुपया, आंकड़ें जान अचंभित रह जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.