शिक्षा

DU Admission: स्पॉट राउंड का शेड्यूल हुआ जारी, कल से शुरू रजिस्ट्रेशन, सोच-समझकर चुनें अपना ऑप्शन 

DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और अब स्पॉट राउंड की के लिए शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कल यानी कि 18 सितंबर 2024 से शुरू होंगे।

नई दिल्लीSep 17, 2024 / 09:13 am

Shambhavi Shivani

DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और अब स्पॉट राउंड की के लिए शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो अब तक के किसी राउंड में सेलेक्ट नहीं हो पाए हैं और उन्हें डीयू में दाखिला लेना है, वे स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्पॉट राउंड की तारीखें जारी कर दी गई हैं। रजिस्ट्रेशन कल यानी कि 18 सितंबर 2024 से शुरू होंगे।
जारी नोटिस के अनुसार, 18 सितंबर को स्पॉट राउंड के लिए काउंसलिंग सुबह 10 बजे शुरू होंगे और 19 सितंबर की रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सीट आवंटन के नतीजे 21 सितंबर को 3 बजे जारी होंगे। सीट स्वीकार करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 22 सितंबर तक का समय रहेगा। 24 सितंबर तक कैंडिडेट्स फीस का भुगतान कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

क्या Gen Z से काम करवाना है मुश्किल? इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सीट विदड्रॉ करने का ऑप्शन नहीं (Delhi University Admission)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉट राउंड के कैंडिडेट्स के पास सीट विदड्रॉ करने अपग्रेड करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कैंडिडेट्स एक बार स्पॉट राउंड एडमिशन का सेलेक्शन कर लेंगे तो उनका डैशबोर्ड फ्रीज हो जाएगा। ऐसे में जो सीट एक बार स्पॉट राउंड में मिल जाएगी, वो फाइनल होगी। उसे स्पॉट राउंड के आगे के चरणों में अपग्रेड नहीं किया जा सकता। 

कौन कर सकता है अप्लाई? (DU Admission Spot Round)

स्पॉट राउंड में ऐसे कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम 2024 के तहत आवेदन किया था, लेकिन उन्हें किसी भी राउंड में कोई कॉलेज नहीं मिला। ऐसे कैंडिडेट्स 17 सितंबर यानी आज शाम 5 बजे तक स्पॉट राउंड एडमिशन (DU Admission For Spot Round 2024) में शामिल होने का ऑप्शन चुन सकते हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / DU Admission: स्पॉट राउंड का शेड्यूल हुआ जारी, कल से शुरू रजिस्ट्रेशन, सोच-समझकर चुनें अपना ऑप्शन 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.