अन्य कोचिंग संस्थान भी शिफ्ट होने का कर रहे विचार (Drishti IAS)
द प्रिंट की एक खबर के अनुसार, दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के अलावा कई अन्य कोचिंग संस्थान भी दिल्ली से नोएडा शिफ्ट होने पर विचार का रहे हैं। इसकी वजह पश्चिमी दिल्ली इलाके में बिगड़ते इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और सुधार की कमी बताई जा रही है। नोएडा में पर्याप्त खाली जगह के कारण ये और भी आसान हो जाएगा। यह भी पढ़ें
बुरी खबर है! एक और बड़ी कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 7 फीसदी कर्मचारी हो जाएंगे बेरोजगार
छात्रों के साथ मकान मालिक और बिजनेसमैन को हुआ नुकसान (Delhi Coaching)
राजेंद्र नगर में हुए हादसे (Coaching Accident) के बाद से कई कोचिंग क्लासेज बंद हैं। कोचिंग के बंद होने से न सिर्फ छात्रों को परेशानी हो रही है बल्कि इसने मालिकों, व्यवसायियों, मकानमालिकों को भी चिंता में डाल दिया है। दृष्टि से पहले भी कई कोचिंग संस्थान करोल बाग और वजीराबाद जैसे इलाकों में शिफ्ट हो गए। दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के एक सीनियर मैनेजमेंट मेंबर ने आशंका जाहिर की कि निकट भविष्य में मुखर्जीनगर वीरान हो सकता है, क्योंकि अधिकांश कोचिंग संस्थानों को यहां से बाहर जाना पड़ेगा। अधिकांश इमारतें सरकारी मापदंड को पूरा नहीं करती हैं। यहां का इन्फ्रॉस्ट्रक्चर फायर एंड सेफ्टी एनओसी के लिए जरूरी नियमों को पूरा नहीं कर सकता। यह भी पढ़ें