शिक्षा

NID से डिजाइनिंग में करें UG, PG व ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (National Institute of Designign, NID) ने चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन, चार वर्षीय ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Oct 08, 2018 / 12:45 pm

सुनील शर्मा

NID, national institute of designing, fashion, diploma course, degree course, career course

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (National Institute of Designign, NID), अहमदाबाद ने चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन और विजयवाड़ा व कुरुक्षेत्र ने चार वर्षीय ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही एनआइडी, अहमदाबाद, बेंगलुरु व गांधीनगर ने ढाई वर्षीय मास्टर ऑफ डिजाइन में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि: 09 नवम्बर, 2018

योग्यता : CBSE, IB, ICSE या समकक्ष से मान्यता प्राप्त स्कूल से साइंस/ आर्ट्स व कॉमर्स संकाय किसी से भी 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही 12वीं में अध्ययनरत व ग्रेजुएशन डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया : डिजाइन एप्टीट्यूट टेस्ट (प्री व मेन्स) में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 06 जनवरी, 2019 को टेस्ट (प्री) आयोजित होगा। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
यहां नोटिफिकेशन देखें :
NID .edu/NIDA2019/download/BDes_AdmissionsHandbook2019-20.pdf”>http://admissions.nid.edu/NIDA2019/download/BDes_AdmissionsHandbook2019-20.pdf

http://admissions.nid.edu/NIDA2019/download/MDes_AdmissionsHandbook2019-20.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें :

http://admissions.nid.edu/NIDA2019/Default.aspx

Hindi News / Education News / NID से डिजाइनिंग में करें UG, PG व ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.