scriptहोमी भाभा विज्ञान शिक्षा से करें साइंस एजुकेशन में Ph.D., ये हैं जरूरी डिटेल्स | Do Ph.D. in science education from Homi Bhabha centre for science | Patrika News
शिक्षा

होमी भाभा विज्ञान शिक्षा से करें साइंस एजुकेशन में Ph.D., ये हैं जरूरी डिटेल्स

होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान ने हाल ही साइंस एजुकेशन में पीएचडी के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Mar 01, 2019 / 12:11 pm

सुनील शर्मा

science,Education,Graduation,education news in hindi,Management course,Engineering course,home bhabha centre for science,

home bhabha centre for science, science, engineering course, management course, Ph.D., graduation, education news in hindi, education

होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान ने हाल ही साइंस एजुकेशन में पीएचडी के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए किए जाएंगे। ऑनलाइन के अलावा अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह प्रोग्राम सिर्फ एजुकेशन विषय में होगा, यह प्योर और एप्लाइड साइंस रिसर्च प्रोग्राम पर नहीं होगा। इस पीएचडी प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2019

योग्यता : किसी भी विषय में एमएससी, सोशल/ बिहेवरल साइंसेज/ साइकोलॉजी/ लिंग्विस्टिक्स/ सोशयोलॉजी/ इकोनॉमिक्स/ एन्थ्रोपोलॉजी आदि में से किसी एक में एमटेक या मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। यूजी डिग्री के साथ साइंस व सोशल साइंस/ ह्युमैनिटीज में एमएड किया हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.hbcse.tifr.res.in/graduate-school/ph.d.-programme-in-science-education-2019

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां से फॉर्म डाउनलोड करें : https://secure.hbcse.tifr.res.in/admissions/

Hindi News / Education News / होमी भाभा विज्ञान शिक्षा से करें साइंस एजुकेशन में Ph.D., ये हैं जरूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो