शिक्षा

IIT, गांधीनगर से करें M.Sc., M.A., यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गांधीनगर ने हाल ही कॉग्निटिव साइंस में एमएससी और सोसाइटी एंड कल्चर में MA में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Dec 29, 2018 / 10:35 am

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, diploma coures, management courses, PG diploma, engineering, MA Course, engineering courses,

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गांधीनगर ने हाल ही कॉग्निटिव साइंस में एमएससी और सोसाइटी एंड कल्चर में MA में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। दोनों प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन 09 व 10 फरवरी, 2019 को किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी, 2019

आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से किसी भी संकाय में बैचलर्स (BA, B.Sc., B.Tech., B.Com., MBBS) डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया : एप्टीट्यूट फॉर कॉग्निटिव साइंस और एकडेमिक रिकॉर्ड के आधार पर संस्थान में ही आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.imu.edu.in/images/Admissions/Admission%20Brochure%202019.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : www.imu.edu.in/index.php?id=1

Hindi News / Education News / IIT, गांधीनगर से करें M.Sc., M.A., यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.