scriptगुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से करें ये कोर्सेज तो बन जाएगी लाइफ | Do Apply for M.Phil Ph.D. from Guru Govind Singh University | Patrika News
शिक्षा

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से करें ये कोर्सेज तो बन जाएगी लाइफ

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

May 06, 2019 / 12:30 pm

सुनील शर्मा

Education,Graduation,education news in hindi,top university,top college,

education news in hindi, education, graduation, guru govind singh university, top university, top college, M.Phil.

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU), नई दिल्ली ने एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। एमफिल प्रोग्राम इंग्लिश, क्लीनिकल साइकोलॉजी, साइकेट्रिक सोशल वर्क जैसे विषयों के लिए है। वहीं पीएचडी प्रोग्राम के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल साइंस, फिजियोथैरेपी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, अंग्रेजी समेत कई अन्य विषयों के लिए मांगे गए हैं। आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है यहां से कोर्स के लिए अप्लाय किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 मई, 2019

आवश्यक योग्यता : संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तारीख: एंट्रेंस के लिए लिखित परीक्षा 25 और 26 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणाम 7 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू 8-17 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे।

प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें : www.ipu.ac.in/Pubinfo2019/Admission2019mian/adm2019brochures/2019A220319.pdf

Hindi News / Education News / गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से करें ये कोर्सेज तो बन जाएगी लाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो