scriptयहां से करें रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी में B.Sc., ये हैं पूरी डिटेल्स | Do apply for B.Sc. in Radiotherapy Technology from KGMU | Patrika News
शिक्षा

यहां से करें रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी में B.Sc., ये हैं पूरी डिटेल्स

KGMU के डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी ने स्नातक (B.Sc.) में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं।

May 31, 2019 / 10:15 am

सुनील शर्मा

medical,Education,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,Management course,Medical Course,

career courses, medical, career tips in hindi, education news in hindi, education, medical course, management course

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी ने स्नातक (बीएससी) में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। लिखित परीक्षा 9 जून और इंटरव्यू 12 जून को आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एडमिट कार्ड ८ जून, 2019 को ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। सफल कैंडिडेट की लिस्ट 15 जून, 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

आवश्यक योग्यता : कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) में 55 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इंटरमीडिएट में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी विषय का होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://www.kgmu.org/upload_file/user_download/7dbc5f1f19416eea9fe2fac81deceac6.pdf

Hindi News / Education News / यहां से करें रेडियोथैरेपी टेक्नोलॉजी में B.Sc., ये हैं पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो