शिक्षा

खुशखबरी! Delhi University से पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा विदेश जाने का मौका, जानिए क्या है ये यूनिवर्सिटी का प्लान

Delhi University: डीयू के छात्रों को विदेश के संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा। ट्विन डिग्री के तहत प्रोग्राम लाया जा रहा है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 02:35 pm

Shambhavi Shivani

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें विदेश के संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा। ट्विन डिग्री व्यवस्था के तहत DU इस पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएशन के छात्रों को अंतिम सेमेस्टर विदेशी संस्थानों में पूरा करने का मौका दिया जाएगा। डीयू में ट्विन डिग्री लाने के लिए एक कमेटी बनी थी। इस कमेटी ने अपने विचार पेश कर दिए हैं। कमेटी की रिपोर्ट को आगामी 27 दिसंबर को अकादमिक परिषद की बैठक में समर्थन के लिए पेश किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा MBBS की सीट बर्बाद नहीं होनी चाहिए, अब 30 तक होगी NEET UG काउंसलिंग

किस सेमेस्टर में विदेश जाएंगे छात्र? (Delhi University New Plan)

कमेटी ने सिफारिश की है कि 2022-23 के बाद छात्रों के पास आखिरी सेमेस्टर में विदेश जाकर पढ़ने का विकल्प रहेगा। नियमों के अनुसार, 2022-23 शैक्षणिक वर्ष से दिल्ली विश्वविद्यालयों में नामांकित स्नातक छात्रों को सातवें सेमेस्टर के दौरान एक विदेशी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें

इन 5 देशों में होती है डॉक्टरों की गजब कमाई, जानकर उड़ जाएंगे होश

क्रेडिट के आधार पर छात्रों को मिलेगी डिग्री

डीयू (Delhi University) के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को डिग्री दिए जाने से पहले विदेश संस्थानों में उनके द्वारा अर्जित किए क्रेडिट को भी ध्यान में रखा जाएगा। छात्रों को न्यूनतम 12 क्रेडिट और अधिकतम 26 क्रेडिट दिया जाएगा। हालांकि, इस पाठ्यक्रम को शुरू करने से पहले यूनिवर्सिटी को बहुत सी चीजों पर विचार करना होगा जैसे कि पाठ्यक्रम का स्वरूप क्या होगा, शुल्क कितना तय किया जाएगा आदि। वहीं इस कमेटी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की भी सिफारिश की है। इसके तहत आर्थिक रूप से गरीब परिवार से आने वाले मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसी के

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / खुशखबरी! Delhi University से पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा विदेश जाने का मौका, जानिए क्या है ये यूनिवर्सिटी का प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.