इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ( Delhi University ) में सीयूसेट के तहत दाखिला होना है। लेकिन अब तक दाखिला के सभी पहलुओं को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। इसलिए डीयू भी स्थितियों का आंकलन करने और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से बैठक करने बाद ही कोई फैसला लेगा। इस बारे में डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो.पीसी जोशी सीयूसेट के लिए बनी समिति में दाखिला संबंधी निर्देशों को लेकर पूर्व में विचार कर चुके हैं। डीयू एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दाखिला के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। इसके बावजूद उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर सामान्य होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
UP BEd JEE 2021 Postponed: कोरोना के चलते यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, 19 मई को आयोजित होनी थी परीक्षा
दाखिला को लेकर हैं कई विकल्प दूसरी तरफ दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला को लेकर कई अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दे रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई हो सकता है कि आने वाले समय में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भी इस तरह की परेशानी से जूझना पड़े। ऐसी स्थिति में हम लोग दाखिला के लिए पुराना तरीका ही अपनाएंगे जो पिछले साल किया गया था। यानी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह भी पढ़ें